सीक्रेट मंत्रा रियल एनर्जी ट्रेनिंग |
सीक्रेट मंत्र रियल एनर्जी वर्कशॉप
वर्कशॉप में निचे दिए गए तीन कोर्स शामिल है |
१. हिप्नोसिस
२. जावानिज मैग्नेटिस्म
३. रियल इल्मू गेंदम
हिप्नोसिस :
हिप्नोसिस एक व्यक्ति के सब कॉन्ससियस दिमाग को कण्ट्रोल कर के उसमे पॉजिटिव रिजल्ट के लिए सजेसन और कमांड भेजने की १००% वैग्नानिक पद्धति है | इस पद्धति में कोई भी मंत्र या एनर्जी का उपयोग नहीं किया जाता | इस पढ़ती को करने के लिए आप को एक कॉंफिडेंट आवाज में बोलने की जरुरत होती है | कुछ स्टेप्स को फॉलो कर के और कुछ स्क्रिप्ट का उपयोग कर के आप बहोत आसानी से ये विद्या सिख सकते है | ये कोई रॉकेट सायंस नहीं है , हर कोई इसको सिख सकता है |
हिप्नोसिस में क्या शिखेंगे ?
सेल्फ हिप्नोसिस :
सेल्फ हिप्नोसिस से अपने आप की सभी प्रकार की समस्या को दूर कर सकते है | मानसिक रोग, शारीरक रोग, धन आकर्षण , लव रिलेशन , गोल को प्राप्त करना , याद शक्ति को बढ़ाना , कॉन्फिडेंस और पर्सनालिटी को बढ़ाना जैसे सभी प्रकार के काम कर सकते है |
हिप्नोथेरपी :
हिप्नोथेरपी से आप दुसरो के जीवन की सभी प्रकार की समस्या को दूर कर सकते है , स्वास्थ्य , रिलेशन, धन आकर्षण , मानसिक शारीरक रोगो का उपचार , डर, चिंता , स्ट्रेस डिप्रेशन जैसे सभी प्रकार का इलाज कर सकते है |
स्टेज हिप्नोसिस :
ये सिर्फ एक मनोरंजन के लिए किया जाने वाला हिप्नोसिस है | इसमें स्टेज पे कुछ लोगो को बुला कर उनको सम्मोहन में ले जा कर मनोरंजन के लिए हसी मजाक की चीजे करवाई जाती है | हाथ खींच कर सुला देना , नाम भुला देना , कुर्सी पे चिपका देना , डांस करवाना ऐसे कई प्रकार के खेल दिखाए जाते है |
इसी स्टेज हिप्नोसिस को दिखा कर कुछ लोग गेंदम कहे कर लोगो को गुमराह करते है जो की एक शर्मजनक और गेंदम का अपमान करने जैसा है |
जावानिज मैग्नेटिस्म :
ये एक आध्यात्मिक पद्धति है जिसका उपयोग कर के आप अपने और दुसरो के जीवन की हर तरह की समस्या को दूर कर सकते है | इस विद्या में हम ब्रह्माण्ड की कुछ उर्जाओ का उपयोग करते है | इसमें आप को एक एनर्जी बुलाने का मंत्र और कुछ २०-२५ प्रकार की एनर्जी मिलती है , जिसके उपयोग से आप निचे दिए गए सभी काम कर सकते है | इस विद्या को सिखने के लिए आप को मंत्र की दीक्षा और हर एक एनर्जी का एक्टिवेशन गुरु के द्वारा करवाना पड़ता है |
मैग्नेटिस्म से होने वाले काम :
१. सभी प्रकार के मानसिक रोग जैसे की स्ट्रेस , डिप्रेशन , चिंता , डर , ओ.सी .डी, का इलाज कर सकते है |
२. शारीरिक रोगो में एक हीलिंग दे कर व्यक्ति को ठीक कर सकते है , जिस में ब्लड प्रेशर , शुगर , थाइरोइड , पेट की बीमारी , शारीरक दर्द सब कुछ शामिल है |
३. किसी भी प्रकार के रिलेशन के प्रॉब्लम को आप ठीक कर सकते है |
४. फॅमिली के ज़गड़ो को ठीक कर के पुरे परिवार में प्रेम भाव ला सकते है |
५. अपने खुद का अट्रैक्शन पावर बढ़ा कर लोगो को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते है |
६. कोई एक व्यक्ति को अपनी बात मनवाने के लिए इन्फ्लुएंस कर सकते है |
७. सीक्रेट मनी एनर्जी मंत्रा से धन को आकर्षित कर सकते है ।
७. पति पत्नी के बिच की समस्या को दूर कर सकते है |
८. अपने और दुसरो के मनी ब्लोकेजीस को दूर कर के धन आकर्षण का काम कर सकते है |
९. किसी भी व्यक्ति को एनर्जी से एक हिप्नोसिस की ट्रांस अवस्था में ले जाकर इलाज कर सकते है |
१०. व्यक्ति और जगह से सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर के पाजिटिविटी दे सकते है | (भूत , प्रेत, जीन, काला जादू दूर करना )
११. अपने जीवन के मुख्य तीन भाग जैसे की स्वास्थ्य , रिलेशन, धन को बैलेंस कर के एक सुख शांति भरा जीवन पा सकते है |
१२. एक हीलर और थेरेपिस्ट बन के साइड इनकम शुरू कर सकते है |
रियल इल्मु गेंदम :
गेंदम अपने आप में एक ऊर्जा है, जो हर एक जीवित चीज में मौजूद है, जिस को हम भारत में प्राण ऊर्जा के नाम से , चीन में ची एनर्जी , जापान में की एनर्जी , और पश्चिमी देशो में इनर पावर के नाम से जाना जाता है |
गेंदम ऊर्जा अलग अलग भागो में विभाजित है | जैसे जीवित चीजों के अंदर रही हुई जीवनी शक्ति , ध्यान की अवश्था में मिलने वाली आध्यात्मिक ऊर्जा , ब्रह्माण्ड में मौजूद मैग्नेटिक ऊर्जा , तरंग के रूप में रही हुई ऊर्जा |
इस बारे में ज्यादा जान ने के लिए निचे दी गई लिंक पे वीडियो देखिए |
CLICK ON THE LINK FOR REAL GENDAM KNOWLEDGE
हर एक पद्धति जिस में बिना कुछ बोले कुछ मंत्र या एनर्जी से हीलिंग थेरेपी या इन्फ्लुएंस का काम किया जाता है उस पद्धति को इंडोनेशिया की भाषा में गेंदम कहा जाता है | जावानिज मैग्नेटिस्म या अन्सिएंट मैग्नेटिस्म भी एक गेंदम ही है |
गेंदम में १००० से भी ऊपर मंत्र है , हर कोई नया व्यक्ति उसमे से ४-५ मंत्र निकाल कर अपना नया नाम दे कर उसे नए पावरफुल गेंदम के नाम से प्रस्तुत करते है |
इस कोर्स में आपके अंदर रही हुई गेंदम शक्ति को सीक्रेट पद्धति से जागृत किया जाएगा और आप को सभी मंत्र दिए जाएंगे जो अन्सिएंट मैग्नेटिस्म , मातरम गेंदम , सिरहु गेंदम और इल्मु गेंदम के नाम से लोग दे रहे है |
रियल इल्मु गेंदम में हम ऐसे किसी भी मंत्र पे निर्भर ना हो कर अपने खुद के तीन डांटियन चक्र की ऊर्जा को जागृत कर के अपने विचारो से सब्द शक्ति की पद्धति से सब काम कर सकते है |
गेंदम से होने वाले मुख्य काम :
जो सारे काम आप जावानिज मैग्नेटिस्म से कर सकते है वो ही सारे काम आप गेंदम में कर सकते है |
वर्कशॉप का समय :
३ दिन ऑफलाइन वर्कशॉप
समय : १०:०० से ६:००